जीजीआईसी किलकिलेश्वर के भवन निर्माण का किया शिलान्यास

श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर चौरास के नवीन भवन निर्माण का शिलान्यास देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह विद्यालय बालिका शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही शिक्षा को सामाजिक समस्याओं का हल बताते हुए उन्होंने बालिकाओं के लिए सकारात्मक सोच व तनाव मुक्त शिक्षा की भी बात की। उन्होंने छात्राओं को वर्तमान परिदृश्य में एक सक्रिय कार्य शैली व कार्य पद्धति अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया। विद्यालय के नए भवन का निर्माण ₹201.86 लाख रुपये की लागत से निर्माण इकाई उत्तराखंड पेयजल निगम संसाधन विकास एवं निर्माण निगम चंबा टिहरी गढ़वाल द्वारा किया जा रहा है। मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. मीना सेमवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का आधार और एक सकारात्मक व सक्रिय राजनीति, सामाजिक परिवर्तन को लाने का यंत्र है। खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर विद्यालय की छात्रा परिषद की अध्यक्ष प्रियांजली ने विद्यालय में पेयजल समस्या की ओर विधायक का ध्यान आकृष्ट करने हेतु मांग पत्र प्रस्तुत किया। संचालन मंजू रावत ने किया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्तिनगर कैलाशी जाखी, भाजपा मंडल अध्यक्ष परमेन्द्र पंवार, जिला मंत्री नरेन्द्र पंवार, रणजीत सिंह जाखी, प्रीति गोदियाल, डा. यशवंत सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह रौथाण, सतीश बलूनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *