घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या जनवरी में बढ़ी
मुंबई –
घरेलू एविएशन इंडस्ट्री मासिक आधार पर जरूर रिकवर कर रही है, लेकिन पिछले साल की तुलना में यह अभी भी काफी कम है। नागर विमानन महानिदेशालय के मुताबिक जनवरी में हवाई यात्रियों की कुल संख्या करीब 77.34 लाख रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 127.83 लाख रही थी। यानी यात्रियों की संख्या 39.50 फीसदी कम रही। सरकार ने दिसंबर में घरेलू उड़ानों की सीमा को 70त्न से बढ़ा कर 80 फीसदी कर दिया था। एक्सपट्र्स के मुताबिक जैसे-जैसे कोरोना के मामले कम होंगे और लोग हवाई यात्रा करने में सहज होंगे, वैसे-वैसे यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.09 करोड़ हो गई है। 1.06 करोड़ लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 1.34 लाख एक्टिव मामले हैं। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1.56 लाख है। शेयर बाजार में गुरुवार को इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) का शेयर 2 फीसदी और स्पाइसजेट का शेयर 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं, जबकि जेट एयरवेज का शेयर 5 फीसदी की बढ़त के साथ 104.25 रुपए पर बंद हुआ है।