कपकोट, भराड़ी में बीएसएनएल सेवा ठप

बागेश्वर। तहसील क्षेत्र की बीएसएनएल सेवा एक सप्ताह से पूरी तरह पटरी से उतर गई है। इसका सबसे अधिक असर सीएसी सेंटर संचालकों व ऑनलाइन कारोबार करन वालों पर हो रहा है। लोग विभाग से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सेवा दुरुस्त नहीं हो सकी है। क्षेत्र के लोग आठ दिन से अपने रिश्तेदारों से हैलो तक नहीं कर पाए हैं। कपकोट, भराड़ी के व्यापारियों ने कहा कि पिछले आठ से बीएसएनएल सेवा ठप है। ऑनलाइन कारोबार चौपट हो गया है। बैंक, पोस्ट आफिस में लेन-देन प्रभावित हो गया है। सुदूरवर्ती गांवों से लोग आ रहे हैं। लेकिन बिना काम के लिए बैरंग लौट रहे हैं। संचार सेवा पटरी से उतरने से वह फोन पर बात भी नहीं कर पा रहे हैं। व्यापारियों को भी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत अधिकारियों को वह शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने शीघ्र सेवा सुचारू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष शेर सिंह ऐठानी, प्रकाश जोशी, बसंत बिष्ट, केवल जोशी आदि उपस्थित थे। इधर, जेटीओ गौरव ने बताया कि हरसीला के पास लाइन कटी है उसे ठीक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *