उपपा ने किया संयोजक मंडल का गठन

बागेश्वर। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की बैजनाथ में हुई बैठक में पार्टी के संगठन निर्माण के लिए राज्य आंदोलनकारी महेश पांडे के नेतृत्व में बारह सदस्यीय संयोजक मंडल का गठन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि संयोजक मंडल जिले के प्रबुद्ध, संघर्षशील व ईमानदार लोगों के साथ मिलकर जिला सम्मेलन आयोजित करेगा और विधिवत जिला इकाई का गठन करेगा। बैजनाथ में आयोजित बैठक में उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा राज्य निर्माण के बाद पिछले 23 वर्षों में राज्य के प्राकृतिक संसाधनों, जमीनों, व्यवसायों पर सुनियोजित रूप से बाहरी लोगों के कब्जे कराए गए हैं। जिस कारण उत्तराखंड जबरदस्त बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अराजकता से जूझ रहा है। बागेश्वर जिला वैध-अवैध खड़िया खनन को लेकर प्रभावित क्षेत्र के रूप में सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि उपपा बागेश्वर में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और सत्ता के संरक्षण में पल रहे खनन माफियाओं के खिलाफ प्रखर जन अभियान चलाएगी। पार्टी के बारह सदस्यीय संयोजक मंडल का गठन किया गया। जिसमें राज्य आंदोलनकारी महेश पांडे, रतन सिंह किरमोलिया, डॉ एसके सिंह, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, मीना देवी, पार्वती देवी,भावना देवी, भागुली देवी, भावना, मंजू सैनी, भगवत कोहली शामिल थे। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि राज्य बनने के बाद राज्य की जनता ने कांग्रेस, भाजपा समेत उनके क्षेत्रीय सहयोगियों की सरकारों को देखा है। बैठक में रोजगार को मूल अधिकार घोषित करने, बागेश्वर क्षेत्र में हो रहे खड़िया खनन को लेकर एक उच्च स्तरीय खुली जांच कराने, बागेश्वर क्षेत्र के प्रबुद्ध, संघर्षशील और ईमानदार लोगों से उपपा से जुड़ने की अपील की गई। इस दौरान केंद्रीय महासचिव नरेश नौड़ियाल, केंद्रीय सचिव अव्वल सिंह भंडारी, उदय रावत (टिहरी), हीरा देवी नगर अध्यक्ष अल्मोड़ा, उछास की भावना पांडे, राजू गिरी ने अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *