हेल्थ फॉर ऑल का विमोचन

बागेश्वर

सुमित्रा नंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ की गृह विज्ञान प्रभारी डॉ. लता आर्या की पुस्तक हेल्थ फार आल का विमोचन हुआ। प्राचार्य डा. प्रेमलता कुमारी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन वर्ष 2023 में सामुदायिक स्वास्थ्य देखभाल की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है। प्राध्यापक की लिखी पुस्तक लोगों के लिए लाभप्रद होगी। पुस्तक में समुदाय में रह रहे लोगों को किस तरह की मुसीबतों से गुजरना पड़ता है। उसके क्या निदान हैं। दैनिक दिनचर्या में स्वास्थ्य व कुप्रथाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। पुस्तक की लेखिका डा. लता आर्या ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों मे स्वास्थ्य के प्रति लोग बहुत कम जागरूक हैं। परंपरागत चिकित्सा एवं झाड़फूंक आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिलता है। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुस्तक के माध्यम से लोगों का जागरूक करना है। जो वर्तमान समय की आवश्यकता भी है। उन्होंने बताया कि पुस्तक में स्वास्थ्य, पोषण, टीकाकरण, खाद्य जनित रोगों के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इस दौरान डॉ. अजंली पुनेरा, डॉ. करुणा मिश्रा, डॉ. शिव प्रसाद राय, डॉ. अवधेश तिवारी, डॉ. वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *