प्रधानमंत्री मोदी को पहाड की संस्कृति से कराऐंगे रुबरु
पिथौरागढ़
प्रधानमंत्री मोदी के पिथौरागढ़ में प्रस्तावित दौरे को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पत्रकार वार्ता की। गुरुवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रवक्ता जोशी ने कहा कि नैनीसैनी से सभा स्थल स्टेडियम तक प्रधानमंत्री मोदी को पहाड की संस्कृति से रुबरु कराया जाएगा। जिसमें ऐंपण,छोलिया नृत्य सहित अन्य कलाकृतियों के माध्यम से पहाड की संस्कृति को दर्शान के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। पिथौरागढ़ को विश्व पर्यटन लाने के लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है।