केलाबंदवारी के लोगों ने वोटर लिस्ट से बिना जांचे नाम काटने का लगाया आरोप
काशीपुर
वोटर लिस्ट से नाम काटने का आरोप लगाते हुए केलाबंदवारी के करीब 35 लोगों ने एसडीएम से मुलाकात कर काटे गए नामों को पुनः जोड़ने की मांग की। गुरुवार को केलाबंदवारी के लोगों ने एसडीएम राकेश तिवारी से मुलाकात की। कहा, बुक्सा समाज के करीब 35 लोगों का नाम वोटर लिस्ट से बिना वजह काट दिया है, जिससे लोगों में नाराजगी है। ग्रामीणों के साथ पहुंचे भाजपा नेता राकेश गुप्ता ने कहा, वोटर लिस्ट से लोगों का नाम बिना जांचे काट दिया गया जबकि ये लोग यहां वर्षों से निवासरत हैं। कहा, इन्हें नोटिस देकर बुलाना गलत है। उन्होंने काटे गए नामों को मतदाता सूची में दर्ज करने की मांग की। वहीं एसडीएम तिवारी ने बताया, बीएलओ को सर्वे में ये लोग नहीं मिले होंगे जिसके बाद इन्हें नोटिस देकर एसडीएम कोर्ट में उपस्थिति दर्ज करने की बात कही गई थी अब इनकी उपस्थिति दर्ज होगी। किसी भी व्यक्ति का नाम सूची से नहीं काटा गया है। इस मौके पर आनंद सिंह, हरीश चंद्र सिंह, इंद्र सिंह, विजय सिंह, फूल सिंह, गोपाल सिंह, वीर सिंह, कविता देवी, सुरेश सिंह, सूरज सिंह, जीत सिंह आदि अनेकों लोग मौजूद थे।