भिकियासैंण में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित, विभिन्न शिकायतों का मौके पर निस्तारण

अल्मोड़ा

अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज भिकियासैंण में समाज कल्याण विभाग द्वारा एक बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कुल 62 समस्याएं दर्ज की गई। जिनमें अधिकांश शिकायतों का निस्तारण मौके पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के सम्मुख किया गया। इस बहुद्देशीय शिविर की अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि रानीखेत दिनेश घुघतियाल द्वारा की गई। शिविर में दर्ज सभी शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के सम्मुख करते हुए विधायक प्रतिनिधि द्वारा सभी अधिकारियों से अपील की कि वे दर्ज शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेते हुए निर्धारित समयन्तर्गत शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायत का निस्तारण करते हुये शिकायतकर्ता को भी दूरभाष से अवश्य जानकारी दी जाए। विधायक प्रतिनिधि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की गयी है जिनका उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस शिविर का आयोजन लोगों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण एक स्थान पर करने के उद्देश्य किया गया है। इस शिविर में पेयजल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, समाज कल्याण, पूर्ति विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों की शिकायतें लोगों द्वारा दर्ज कराई गई। इस शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा 01 वृद्वावस्था का आवेदन पत्र, 07 यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाए गए तथा 01 पेंशन निस्तारण आवेदन पत्र प्राप्त हुआ, ग्राम्य विकास विभाग 12 बीपीएल कार्ड बनाये गए, कृषि विभाग द्वारा 25 पशुपालकों को दवाईयों का वितरण, उद्यान विभाग द्वारा 24 लोगों को सब्जी बीज व रसायन का वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 62 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा निःशुल्क दवाई वितरित की गई। पर्यटन विभाग द्वारा 08 लोगों होम स्टे, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली वाहन मद एवं होटल व मोटल के आवेदन पत्र वितरित किए गए। 08 नन्दागौरा के आवेदन पत्र बाल विकास विभाग को प्राप्त हुए, साथ ही अन्य विभागों द्वारा लोगों को अपने विभाग के सम्बन्धित जनकल्याणकारी योजनाओं को जानकारी लोगों को दी। इस दौरान उपजिलाधिकारी भिकियासैंण सीमा विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष भाजपा रानीखेत लीला बिष्ट, परियोजना निदेशक पुष्पेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी, तहसीलदार निशा रानी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व जनता उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *