हल्द्वानी, कालाढूंगी और रामनगर के स्कूली बच्चे गुरुवार को ऑनलाइन पढ़ेंगे
हल्द्वानी
प्रशासन के ईजा-बैंणी महोत्सव के कारण आज हल्द्वानी, कालाढूंगी और रामनगर में सभी सरकारी और निजी स्कूल, आंगनबाड़ी बंद रहेंगे। करीब डेढ़ हजार स्कूलों के बच्चे वर्चुअली/ऑनलाइन कक्षाएं पढ़ेंगे। जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि महोत्सव में पूरे जिले से महिलाओं का बड़ी संख्या में आगमन प्रस्तावित है। मुख्य नगरों में अत्यधिक भीड़भाड़ रहेगी। वाहनों की भी संख्या अधिक होगी। ऐसे में विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए 30 नवंबर को हल्द्वानी, कालाढूंगी और रामनगर तहसील क्षेत्र के सभी स्कूलों (आंगनबाड़ी, नर्सरी व कक्षा 1 से कक्षा 12 तक) का संचालन वर्चुअल/ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।