25-25 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
लखनऊ
राजधानी पुलिस ने शनिवार देर रात 25-25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए गये हैं।बंथरा थाना प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने रविवार की सुबह बताया कि देर रात वे टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि दो व्यक्ति जो अपराधी किस्म के हैं, किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके में खड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान उमेश और रमन के रुप में हुई हैं। पुलिस ने इनके पास से दो अवैध हथियार बरामद किए हैं।थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपये के इनाम घोषित हैं। इन दोनों के खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। अब इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।