समर्पण संस्था ने पूर्व इंस्पेक्टर को सम्मानित किया
रुडक़ी
कोरोनाकाल में बेहतर कार्य करने पर सिविल लाइंस कोतवाली के पूर्व प्रभारी रहे राजेश साह को समर्पण संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। इंस्पेक्टर साह फिलहाल नगर कोतवाल हरिद्वार हैं। हरिद्वार कोतवाली पहुंचे समर्पण जन कल्याण संगठन के पदाधिकारियों ने प्रतीक चिन्ह और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। संगठन अध्यक्ष नरेश यादव ने कहा सिविल लाइंस कोतवाली रुडक़ी के प्रभारी रहते हुए उन्होंने कोरोनाकाल में निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद लोगों सेवा की। इस अवसर पर पूर्व पार्षद संजय शर्मा, सौरभ सिंघल, अरुण कोहली, प्रदीप गोयल, अमित महादेव, सचिन शर्मा आदि मौजूद रहे।