मृतक की जमीन का बैनामा करने में तीन पर केस
रुडक़ी
पंद्रह साल पहले मर चुके दिल्ली के व्यक्ति की जगह किसी दूसरे को दिखाकर ठगों ने लक्सर में स्थित उसकी जमीन महाराजपुर खुर्द के ग्रामीण के नाम बेच दी। पता चलने पर मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने खरीदार सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर की गली नंबर 2 निवासी कृपाल सिंह ने अपने पांच परिचित लोगों के साथ मिलकर लक्सर के महाराजपुर खुर्द में खेती की जमीन खरीदी थी। बाद में उनके पांचों पार्टनरों ने अपना हिस्सा बेच दिया, जबकि 2005 में कृपाल सिंह की मौत हो गई। उनके बेटे अनिल मलिक के दिल्ली में बसे होने के कारण जमीन पिता के ही नाम पर रही। अनिल के मुताबिक महाराजपुर खुर्द निवासी होशराम ने कई बार उनसे मिलकर जमीन खरीदने की इच्छा जताई, पर अनिल ने बेचने से मना कर दिया। इस दौरान आरोपी होशराम ने मृतक कृपाल सिंह के नाम के फर्जी कागजात तैयार करवा लिए और फिर फरवरी 2020 में रजिस्ट्री कार्यालय में उनकी जगह किसी दूसरे को खड़ा करके जमीन का अपने नाम बैनामा करा लिया। कोरोना लॉकडाउन के कारण अनिल को इसका पता नहीं चला। पिछले दिनों अनिल जमीन की विरासत दर्ज कराने लक्सर आए तो उन्हें इसके बिकने की जानकारी हुई। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि अनिल मलिक की तहरीर पर खरीदार होशराम पुत्र किशन निवासी महाराजपुर खुर्द के अलावा श्यामसिंह पुत्र अतर सिंह निवासी रामपुर रायघटी लक्सर व बबलू पुत्र सुखराम निवासी शाहजहांपुर मिर्जापुर (मुजफ्फरनगर) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।