यूपी भेजा जा रहा था प्रतिबंधित मांस
रुडक़ी
उप निरीक्षक कुलेंद्र सिंह रावत को सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के गांव कुमराडी स्थित एक मकान में प्रतिबंधित पशुओं का वध किया जा रहा है। सूचना पर उप निरीक्षक कुलेंद्र सिंह रावत, विजय प्रकाश, रविंद्र राणा, गुलशन कुमार, असल वीर सहित अन्य पुलिस कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देख आरोपियों ने भीतर से दरवाजा बंद कर लिया। पुलिस इससे पहले दीवार फांदकर अंदर पहुंचती आरोपी मकान के पीछे जंगल के रास्ते फरार हो गये। पुलिस ने मौके से करीब चार कुंतल मांस बरामद किया। तीन पशुओं को जिंदा बरामद किया। पुलिस ने मौके से छह बाइकें तथा दो कार भी बरामद की हैं। मौके से एक रजिस्टर बरामद हुआ। शनिवार को कहां कितने मांस की आपूर्ति की गई यह रजिस्टर में दर्ज है। इनमें झबरेड़ा, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुछ गांव के साथ मुजफ्फरनगर के गांवों के नाम शामिल है। सीओ पंकज गैरोला ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।