वैक्सिनेशन में सहयोग करें: एएसडीएम
रुडक़ी
एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने कहा कि मौजिज लोगों का दायित्व है कि करोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करे। मुफ्ती रियासत अली ने कहा कि ने कहा महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। नगला इमरती गांव में उप प्रधान हाजी खलील के यहां वैक्सिनेशन के लिए कैंप लगाया गया। कार्यक्रम में एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने कहा कि कुछ देशों ने बिना वैक्सीन लगे लोगों का अपने देश मे प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कहा कि जानलेवा माहमारी से बचने का सिर्फ ये ही तरीका है कि सभी वैक्सीन लगवाए। जमीअत उलेमा ए हिंद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती रियासत अली ने कहा कि चेचक, पोलियो जैसी बीमारियों पर वैक्सीनेशन से ही काबू पाया गया है। मुफ्ती ने लोगों से आह्वान किया कि वैक्सीन जल्द लगवाएं। कहा कि कुछ लोग करोना वैक्सीन को लेकर झूठी अफवाह फैलाने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि जब पोलियो वैक्सीन आई तब भी इसी तरह झूठी अफवाह फैलाई गई थी। नगला इमरती गांव में तीन दिन तक टीकाकरण किया जाएगा। इस मौके पर ताहिर हसन, राहुल कुमार, हाजी खलील, हाफिज रियासत, अताउर्रहमान, मास्टर इरशाद, नदीम, दिलशाद,फनना आदि मौजूद रहे।