पांच सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
रूड़की
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मिनी कार्यकर्ता व सहायिका ने आज अपनी मांगों को लेकर रविदास मंदिर पर एकत्र होकर बाजार होते हुए रैली निकाली। उप जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर तहसीलदार को अपनी पांच सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौपा। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्य कत्रीयो ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
आंगनवाड़ी कार्यकत्री संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष लता चौधरी ने बताया कि हम लंबे समय से मानदेय को लेकर सरकार से मिलने और मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर कई बार सरकार से गुहार लगा चुके है मगर सरकार के पास हमसे मिलने के लिए समय नहीं है।
इसलिए आज मजबूरन हम नारी को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि हमारा मानदेय मजदूरों से भी कम 9300 प्रति माह मिलता है हमारी मांग है कि हमारा वेतन 18000 रुपए प्रति माह मिलना चाहिए और रिटायरमेंट होने पर₹200000 मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंटर पास व सीनियर होने पर हमारे मानदेय में वृद्धि होनी चाहिए और हमें गोल्डन कार्ड भी जारी किया जाए ताकि सरकार द्वारा योजनाओं का हमें भी लाभ मिल सके।