कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को जिताने की अपील की

अल्मोड़ा

लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस का चुनाव प्रचार जारी है। बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टोलियों में जाकर लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के पक्ष में मतदान की अपील की। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेन्द्र बाराकोटी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बसौली, ताकुला, चौपाता व सुनौली बाजार में भ्रमण कर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज भाजपा सरकार ने अग्निवीर योजना चलाकर युवाओं को सेना में भर्ती होने से रोक दिया है जिससे देश भर में युवा रोजगार के तलाश में दर बदर भटक रहे हैं। भाजपा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है आम आदमी को दो वक्त की रोटी जुटा पाना मुश्किल है। देश का अरबों खरबों का खजाना पूंजीपतियों के हाथों में सौंप दिया है। भाजपा देश को लूटने वालों को जेल में डालने के बजाय विदेशों में भगाने का काम कर रही है, समस्त देशवासियों में रोष व्याप्त है। जिसका जवाब देश की जनता अब कांग्रेस प्रत्याशी को जिताकर सरकार बनाकर देगी। यहाँ प्रचार में विक्रम बिष्ट, दिनेश पिलख्वाल, बहादुर मेहता, कुन्दन नेगी, पूर्व प्रधान सुरेश राम, वीरेन्द्र बिष्ट, आनन्द भाकुनी, गोपाल राम, तारा दत्त डंगवाल, नंदन नगरकोटी,नवल किशोर भाकुनी, संजय कांडपाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *