नशीले इंजेक्शन और स्मैक के साथ युवक पकड़ा
रुड़की
क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर से कासमपुर नवादा जाने वाले रास्ते पर बीती रात कोतवाली के एसआई हरीश गैरोला व सिपाही रियाज अली गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक संदिग्ध युवक को रोककर पूछताछ की। तलाशी लेने पर युवक के पास 5.38 ग्राम स्मैक तथा नशे के 40 इंजेक्शन मिले। पुलिस ने क्षेत्रीय ड्रग निरीक्षक अनिता भारती से संपर्क कर जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इंजेक्शन प्रतिबंधित श्रेणी के हैं। प्रशिक्षित डॉक्टर के पर्चे और बिल के बिना इन्हें नहीं रखा जा सकता है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी इकराम पुत्र रशीद, निवासी ग्राम जौरासी लंढौरा के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।