लिफ्ट गिरने से फैक्ट्री कर्मी की दर्दनाक मौत,हंगामा
कानपुर
चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भवानीपुर स्थित सजल केमिकल फैक्ट्री में शुक्रवार शाम को फैक्ट्री कर्मी दया शंकर पुत्र बद्री प्रसाद के ऊपर लिफ्ट गिरने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पत्नी रीमा देवी ने स्वजनों संग पहुंचकर जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और ग्राम प्रधान पीयूष मिश्रा ने स्वजनों को समझाया। ग्राम प्रधान के मुताबिक फैक्ट्री मालिक ने पीडि़त परिवार को 7.50 लाख रुपये का मुआवजा दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के तीन बेटियां व एक बेटा है। मृतक पचोर गांव का निवासी था।