विधवा महिला से बेटी और दामाद ने की धोखाधड़ी
हरिद्वार
कनखल में एक महिला का मकान उसकी बेटी और दामाद ने धोखाधड़ी से अपने नाम दान करा लिया। इसका विरोध करने पर दंपति ने महिला के साथ मारपीट की। पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर भावना कैंथोला ने बताया कि गली नंबर तीन न्यू विष्णु गार्डन कनखल निवासी बुजुर्ग महिला लक्ष्मी देवी पत्नी स्व. शोभाराम यादव ने तहरीर देकर बताया कि वह बीमारी से ग्रसित हैं। आरोप लगाया कि दो जून 2023 को जगजीतपुर के डिवाइन लाइट स्कूल के पास रह रही बड़ी बेटी रजनी यादव उसके पास आई और तहसील में आयुष्मान कार्ड बनवाने का बहाना बनाकर अपने साथ ले गई।