पांच घंटे में खत्म हुए चारधाम रजिस्ट्रेशन के छह हजार स्लॉट
हरिद्वार
ऋषिकुल मैदान में 17 दिन के बाद शनिवार सुबह सात बजे से चारधाम यात्रा की ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई। पांच घंटे में ही रजिस्ट्रेशन पूरे होने पर काउंटर बंद कर दिए गए। इससे नाराज घंटों लाइन में लगे यात्रियों ने हंगामा कर दिया।चारधाम में यात्रियों की अधिक भीड़ के बाद शासन ने 15 मई से ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए थे। लेकिन 17 दिन बाद शनिवार को फिर से ऋषिकुल मैदान में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया। जिसके लिए गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने शुक्रवार को ऋषिकुल मैदान का निरीक्षण का हरिद्वार में चारधाम में जाने वाले यात्रियों को प्रत्येक धाम के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की संख्या को बढ़ाकर 1500 करने का आदेश भी दिया था।