जेल के बाहर से बाइक चोरी, केस दर्ज
हरिद्वार
सिडकुल थाना क्षेत्र में स्थित रोशनाबाद जेल के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी हो गई। साथ ही रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी से भी दो बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि लक्सर खेड़ी खुर्द निवासी बुशरा प्रवीन ने शिकायत देकर बताया कि तीन जून को अपने भांजे के साथ मोटरसाइकिल से रोशनाबाद जेल में बंद अपने पति से मिलने के लिए आई थी। बाइक गेट के सामने खड़ी कर अंदर मिलने चले गए थे। जब वापस लौटकर आए तो बाइक गायब मिली।