मोरी में 1.14 किलो अफीम के साथ एक गिरफ्तार
उत्तरकाशी
मोरी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बीते दिन 1.14 किलोग्राम अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पकड़ी गई अफीम की बाजार कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गई। मोरी पुलिस व एसओजी यमुना वैली की टीम ने देई पुल नैटवाड रोड से नेपाली मूल के 38 वर्षीय प्रेम पुत्र ढोलक बहादुर, हाल निवास ग्राम मोन्डा मोरी को एक किलो 14 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अफीम को आराकोट क्षेत्र से इकट्ठा करके अच्छे मुनाफे के लिए नैटवाड़, जखोल में बेचने की फिराक में था। टीम में एसओ रणवीर सिहं चौहान, गणेश राणा, अनिल तोमर थे।