जम्मू कश्मीर में अब किसी में पत्थरबाजी करने की नहीं है हिम्मत: धामी

देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के सांबा विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुरजीत सिंह सलाथिया के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि 370 समाप्त होने से पहले पत्थरबाज, आतंकवादी कश्मीर में हावी थे लेकिन धारा 370 खत्म होने के बाद अब किसी में पत्थरबाजी करने की हिम्मत नहीं है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की वजह से ही राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के दौरे पर आ पा रहे हैं। सांबा के नानकचक में हुई चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि धारा 370 खत्म होने के बाद भाजपा सरकार में जम्मू कश्मीर के अंदर मिनिमम टेररिज्म और मैक्सिमम टूरिज्म हो गया है। इस बार का चुनाव बहुत ऐतिहासिक होने वाला है। आजादी के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर के लोग दो झंडे, दो संविधान के नीचे नहीं बल्कि तिरंगे के नीचे, बाबा अंबेडकर के संविधान के आधार पर मतदान करेंगे। पहले कश्मीर में 10 प्रतिशत मतदान होता था, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में यह बढ़कर 58 प्रतिशत चुनाव हुआ।
कहा कि जनता के आशीर्वाद से निश्चित ही भाजपा प्रत्याशी सलाथिया भारी बहुमत से विजय होंगे। यह चुनाव जम्मू कश्मीर प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का चुनाव है। उन्होंने जनता से आगामी एक अक्तूबर को कमल के फूल पर वोट देकर पूरे प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाने का आग्रह किया। कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में विकास की नई राह खुली है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कनेक्टिविटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में अनेक कार्य हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज घाटी में आईआईटी, आईआईएम के साथ ही कई कॉलेज का निर्माण हुआ है। 25000 करोड़ की लागत से अनेक हाइड्रो प्रोजेक्ट पर कार्य संचालित हैं। अब युवाओं के हाथ में हथियार नहीं हुनर है। 2019 से बाद से 30 हजार युवाओं को रोजगार मिल चुका है एवं 70 हजार करोड़ का विदेशी निवेश बढ़ा है। इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग, भाजपा प्रत्याशी सलाथिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *