शॉपिंग मार्ट के नाम पर 13.57 लाख की ठगी
हरिद्वार
पुलिस को दी गई शिकायत में राजेश देवी पत्नी राकेश कुमार वर्मा निवासी गांव जगजीतपुर ने बताया कि जून 2022 में परिचित अमरजीत निवासी शेखपुरी रुड़की उनके घर आया था। आरोप है कि उसने खुद को एक कंपनी का अधिकारी बताया था, जानकारी दी थी कि देशभर में उनकी कंपनी ई-मार्ट बना रही है। उनका प्रमुख कार्य डेली नीडस की चीजें बेचना है। विश्वास दिलाया कि 13.57 लाख रुपये कंपनी में निवेश करने पर डेली नीड्स का सामान विक्रय करने के लिए अधिकृत कर दिया जाएगा। बताया कि कंपनी के निदेशक बॉबी चौधरी ने संतोष सिंह निवासी सेहतपुर बेरी शिकारपुर बुलंदशहर यूपी को कंपनी की तरफ से अधिकृत किया हुआ है। आरोप है कि बॉबी चौधरी उर्फ एजाज निवासी ग्राम सिद्धबली थाना कंकरखेड़ा जिला मेरठ यूपी और अमरजीत के कहने पर संतोष सिंह ने उनके नाम पर 26 जुलाई 2022 को इकरारनामा कर 13.57 लाख ले लिए।