चार जरायम पेशेवर दबोचे
हरिद्वार
शहर कोतवाली पुलिस ने जरायम पेशेवरों के खिलाफ अभियान चलाकर चार लोगों को पकड़ा है। उनके कब्जे से देसी शराब बरामद की गई है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपियों के नाम अमित पुत्र मुन्ना निवासी ब्रहमपुरी, भाविक परमार पुत्र विनोद निवासी झुग्गी झोपडी विष्णुघाट, विजेंद्र उर्फ झंडू पुत्र भजन लाल निवासी लालतारौ पुल गुरुद्वारे के पास, हरचरण पुत्र कुंवरपाल निवासी भोजराजपुर थाना गित्रोर जिला संभल यूपी है। सभी के कब्जे से देसी शराब के पव्वे बरामद हुए। सभी का आबकारी अधिनियम के तहत चालान कर दिया गया।