देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
हरिद्वार
थाना कनखल पुलिस ने शराब तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे देशी शराब के 96 पव्वे बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार बैरागी कैंप से गिरफ्तार किए गए। आरोपी टीनू राघव पुत्र राकेश राघव निवासी गांव असगरपुर छतारी थाना छतारी जिला बुलन्दशहर यूपी हाल निवासी तिलकरोड गली न.1 ऋषिकेश देहरादून के कब्जे से 48 पव्वे और मातृसदन पुल के पास से दबोचे गए प्रथम पुत्र अजय वेदी निवासी वाल्मीकि बस्ती रामलीला ग्राउंड हरिद्वार के कब्जे से 48 पव्वे बरामद हुए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।