6 को एसोसिएशन पैदल मार्च कर सीएम को सौपेंगे ज्ञापन
लखनऊ।
राजधानी के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर गुरूवार को यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव व जिला मंत्री रजिनी शुक्ला के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों के हुए स्थानांतरण के विरोध में तीसरे दिन भी धरना जारी रहा।एसोसिएशन की जिला मंत्री रजिनी शुक्ला ने बताया कि कोरोना काल जिस प्रकार से स्वास्थ्य कर्मियों अपनी ड्युटी को बखूबी निर्वहन किया ,जिससे किये गये स्थानांतरण से सभी स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश ब्याप्त है ।बताया कि यह धरना प्रदर्शन शनिवार तक जारी रहेगा ।पदाधिकारियों का कहना है कि आने वाली 26 जुलाई को एसोसिएशन स्वास्थ्य भवन से लोक भवन तक पैदल मार्च करते हुए उप्र के मुख्य मंत्री को स्थानांतरण को लेकर ज्ञापन सौंपा जायेगा ।बताया कि हमारी मांग यही है कि जो जिला स्तर पर 60 प्रतिशत व प्रदेश स्तर पर 65 प्रतिशत तक कि किये स्थानांतरण के विरोध में ज्ञापन देकर प्रदेश सरकार को अवगत कराया जायेगा।