जहरीले साँप के काटने से किशोरी की मौत
मलिहाबाद,लखनऊ।
मलिहाबाद क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक किशोरी को जहरीले साँप ने काट लिया जिससे उसकी बुधवार को मौत हो गई। किशोरी की मौत के बाद पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं पिता राजेन्द्र ने सीएचसी मलिहाबाद के डॉक्टरों पर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का इलाज नही किया गया जिससे उसकी बेटी की मौत हो गई।
मलिहाबाद क्षेत्र के रहीमाबाद रुसेना मजरे जगातीखेड़ा गाँव निवासी राजेन्द्र की सबसे बड़ी बेटी रोशनी 19 वर्ष अपने घर मे जमीन पर लेटी शो रही थी। पिता के अनुसार देर रात उसके पैर में किसी जहरीले साँप ने काट लिया। यह बात पिता राजेन्द्र व भाई नंदकिशोर को जैसे हुई तो उसे वह आनन-फानन इलाज के लिए मलिहाबाद सीएचसी ले गए। आरोप है कि डॉक्टरों ने उनकी बेटी का इलाज ही नही किया तो उसे वह उठाकर घर ले आए जहां रोशनी की बुधवार को मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि राजेन्द्र किसानी का कार्य करते हैं उनके परिवार में उनकी पत्नी राजरानी, बेटा नंदकिशोर 22 वर्ष, रोशनी 19 वर्ष, रेशमा 15 वर्ष, नंदराम 12 वर्ष, नंदपाल 9 वर्ष में से रोशनी अब इस दुनिया मे नही रही। बेटी की मौत से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।