गुरुद्वारा में 834 लोगों को दी गयी वैक्सीन की डोज
लखनऊ।
राजधानी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में मंगलवार को 18 प्लस और 45 प्लस को मिलाकर 834 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। यह जानकारी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने दी। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने गुरुद्वारा साहब के वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में बताते हुए कहा कि यहां पर लगातार कई दिनों से सर्वाधिक संख्या में लोगों को साफ-सुथरे स्वच्छ वातावरण में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वैक्सीन लगाई जा रही है बग्गा ने वैक्सीनेशन सेंटर में तन्मयता से कार्य कर रहे प्रबंधक कमेटी के सदस्यों और कार्यकतार्ओं का हौसला बढ़ाया और मेडिकल टीम की सराहना की।गुरुद्वारा साहब के वैक्सीनेशन सेंटर का प्रबंध सतपाल सिंह मीत हरमिंदर सिंह टीटू, हरविंदर पाल सिंह नीटा ,कुलदीप सिंह सलूजा के अतिरिक्त खालसा कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी अध्यापक लगातार इस सेवा कार्य में लगे हुए हैं।