झमाझम बारिश से मौसम सुहावना तो कहीं जलभराव

विकासनगर।

शुक्रवार तडक़े झमाझम बारिश से क्षेत्र के कई इलाकों में जल भराव हो गया। जलभराव के चलते लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी। पछूवादून क्षेत्र में गुरुवार देर रात से ही क्षेत्र में मौसम ने करवट बदल ली। आसमान में उमड़ते-घुमड़ते बादलों के बीच शुक्रवार तडक़े से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। जिससे नगर क्षेत्र में लक्ष्मणपुर, पंजाबी कॉलोनी, मुस्लिम बस्ती आदि इलाकों में जल भराव की समस्या खड़ी हो गई। जिसने नगर पालिका प्रशासन के निकासी सम्बंधी समस्त दावों को हवाई साबित कर दिया। गली मोहल्लों में जल भराव होने से जहां स्थानीय लोगों को घरों से बाहर निकलने में दिक्कतें उठानी पड़ी। वहीं राहगीरों को भी खासी दिक्कतें उठाकर आवागमन करना पड़ा। लक्ष्मणपुर कॉलोनी में तो कई घरों में भी पानी घुस गया। जिससे लोगों में पालिका प्रशासन के खिलाफ रोष भी देखने को मिला। हालांकि, बारिश के चलते मौसम सुहावना होने से उमसभरी गर्मी से क्षेत्रवासियों को राहत मिली। साथ ही खेती किसानों को भी बारिश ने राहत पहुंचाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *