बेटे के साथ खेत से घर लौटते समय बेटे की बाइक हुई असंतुलित,बाइक पर बैठी वृद्धा की मौत

बाराबंकी ।

खेत से बेटे के साथ बाइक पर बैठकर घर वापस आ रही एक बाइक असंतुलित हो गयी जिससे उस पर सनार वृद्धा गिरकर बुरी तरह से घायल हो  गई,इलाज के लिये स्थानीय लोगों की मदद से वृद्धा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद  वृद्धा को परिजन घर वापस ले आये। जहा आज शाम मौत हो गयी । मिली जानकारी अनुसार कोतवाली नगर के बड़ेल गांव निवासी स्वर्गीय शिवपाल यादव की पत्नी जमला देवी उर्फ छोटकी (65) अपने खेत सतरिख थानाक्षेत्र के ग्राम मजीठा शुक्रवार की सुबह गई थी जहा से  मृतका जमला अपने बेटे गुडडू के साथ घर वापस आ रही थी  कि उसी दौरान हैदरगढ़ मार्ग पर  बाइक असन्तुलित हो गई जिससे वृद्धा बाइक से नीचे गिरकर बुरी तरह से घायल हो गई। तब परिजनो ने उसे एक निजी अस्पताल मे भर्ती करा.  जहा कुछ आराममिलने के उपरान्त घर ऴापस ले आये लेकिन  सिर में गम्भीर चोट होने की वजह से शनिवार की सुबह घर पर वृद्धा की हालत गम्भीर हुई तो पड़ोसियों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी,एम्बुलेंस से वृद्धा को जिला अस्पताल पंहुचाया गया जहां  दोपहर वृद्धा की इलाज के दौरान मौत हो गई।वृद्धा की असमय मौत के बाद घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *