उद्घाटन के 7माह बाद भी बैडमिंटन हाल पर लटक रहा ताला

देहरादून

प्रेमनगर दशहरा ग्राउंड के समीप बने इंडोर बैडमिंटन हॉल पर उद्घाटन के सात महीने बाद भी ताला पड़ा है। इसके संचालन की जिम्मेदारी कैंट बोर्ड के पास है। इंडोर हॉल बंद होने से स्थानीय युवाओं और बच्चों में काफी निराशा है। खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विधायक निधि से 64 लाख रुपये में बैडमिंटन हॉल का निर्माण किया गया। जनवरी में निर्माण पूरा होने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसका उद्घाटन किया था। इसके बाद से यह एक दिन भी खेल गतिविधियों के लिए नहीं खुल पाया है। कैंट बोर्ड इसे पीपीपी मोड में संचालित करना चाहता था। दो बार टेंडर करने के बाद भी किसी ने संचालन में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। जिस पर कैंट बोर्ड ने खुद ही संचालन का निर्णय लिया था। सामाजिक कार्यकर्ता वीरू बिष्ट के मुताबिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के सरकारी दावे धरातल पर नहीं उतर रहे हैं, जिससे खिलाडिय़ों में निराशा है। कहा कि जब इंडोर हॉल के संचालन संभव ही नहीं था, तो फिर इतना बजट क्यों खर्च किया गया। इधर, कैंट बोर्ड की सीईओ तनु जैन का कहना है कि कोविड गाइडलाइन की वजह से बैडमिंटन का संचालन संभव नहीं हो पाया था। अब इसे शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द यहां खेल गतिविधियां शुरू होंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *