स्मैक तस्करी में युवक गिरफ्तार
नई टिहरी।
एसएसपी तृप्ति भट्ट के निर्देश पर टिहरी पुलिस जिले में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाऐ हुये है, बीते शुक्रवार को चंबा थाना पुलिस ने सौरभ डोभाल पुत्र गणेश प्रसाद डोभाल निवासी थाना गांव के पास के से तीन ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। एसआई दुर्गेश कोठियाल ने बताया शक के आधार पर पुलिस ने युवक की चैकिंग की, जिसके पास से अवैध स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब तीस हजार रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम राकेश रावत, अमित गैरोला आदि मौजूद थे।