भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली रैली
अल्मोड़ा।
युवा कांग्रेस ने ताकुला में भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंक रैली निकाली। इससे पहले रविवार को युवा कांग्रेस कमेटी ताकुला ने एक बैठक आयोजित की। बैठक में मौजूद पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र बाराकोटी ने कहा कि भाजपा सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसानों की समस्याओं को और बढ़ा दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ता ताकुला मंडल की समस्याओं को लेकर जल्द ही आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे। इस दौरान बैठक में ललित भाकुनी को सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। वहीं एक दर्जन से अधिक युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। बैठक के बाद ताकुला बाजार में प्रदर्शन कर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता लोद निवासी नंद राम के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की। कार्यक्रम में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मल रावत, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष दिनेश नेगी, ब्लॉक अध्यक्ष आशीष कुमार, जिला महामंत्री दिनेश पिलख्वाल, सुरेश जोशी, गर्भित पंत, हेमंत डंगवाल, नवल भाकुनी, दीपक बोरा, सुनील कुमार, निर्मल नयाल, मनीष वर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।