आज से मेडिकल कॉलेज बेस में होगा टीकाकरण
अल्मोड़ा।
अल्मोड़ा में जिला मुख्यालय के एचएम संस्थान स्थित वैक्सीनेशन सेंटर को बंद कर दिया गया। इसके स्थान पर अब आज यानी सोमवार से मेडिकल कॉलेज बेस में लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। गौरतलब है कि जनवरी मध्य से जिले में कोरोना पर वार को टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई थी। मेडिकल कॉलेज बेस में सबसे पहले वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया था। जहां लोगों को टीकाकरण किया जा रहा था, लेकिन दूसरी लहर के बीच इंमजरेंसी सेवा बंद करने के साथ ही अस्पताल में स्थित वैक्शीनेशन सेंटर को बंद कर दिया गया। इसके स्थान पर एचएम संस्थान को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया। जहां लोगों का टीकाकरण किया जा रहा था। लेकिन शहर से दूर होने के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं अब फिर से मेडिकल कॉलेज बेस में वैक्सीनेशन सेंटर शुरू कर दिया गया है। आज यानी सोमवार से एचएम संस्थान के बदले मेडिकल कॉलेज बेस में लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।