आकाशीय बिजली से झुलसे युवक की मौत
जौनपुर।
जनपद की सीमा से सटे आजमगढ़ जनपद के खानजहां पुर गाँव में सोमवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आए युवक की मौत हो गई। साथी गम्भीर रूप से झुलस गया। घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।उक्त गांव निवासी 38 वर्शीय जितेन्द्र प्रसाद पुत्र राम बचन अपने साथी 32 वर्शीय बैजनाथ बरसात के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों झुलस गए। परिजन उपचार के लिए राजकीय अस्पताल लाए। जहां चिकित्सक ने जीतेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। बैजनाथ को उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन शव को लेकर घर चले गए।