बाथरूम में करंट लगने से युवक की मौत

रुड़की

नौकरी की तलाश में आया एक युवक करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खुब्बनपुर गांव में दो दिन पहले 40 वर्षीय परविंदर निवासी शिमलाना, थाना बड़गांव जनपद सहारनपुर ने किराए पर कमरा लिया था। बताया गया कि वह किसी फैक्ट्री में नौकरी तलाश कर रहा था। बुधवार सुबह वह बाथरूम में गया और वहां उसे करंट लग गया। करंट किन परिस्थितियों में लगा पुलिस इसकी जांच कर रही है। करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया। उसकी चीख सुनकर लोगों ने उसे रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिसकी सूचना गंगनहर पुलिस ने भगवानपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भर कार्रवाई शुरू कर दी है। उपनिरीक्षक बीडी बिजल्वाण ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *