विफलताओं को छुपाने को सांप्रदायिक एजेंडे पर काम कर रही मोदी सरकार: माकपा

विकासनगर।

माकपा के राज्य सचिव का. राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि यूपीए द्वितीय सरकार की विफलताओं का लाभ उठाकर 2014 में मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ भारी बहुमत से सत्ता में आयी। सत्ता में आकर अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए मोदी सरकार सांप्रदायिक एजेंडे पर काम कर रही है। कहा कि मोदी सरकार में लोकतांत्रिक संस्थाओं, धर्मनिरपेक्ष परंपराओं और संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार हमले बोले जा रहे हैं। विफलताओं को छुपाने के लिए जनता को भटकाया जा रहा है। माकपा का 16 जिला सम्मेलन सहसपुर स्थित धर्मशाला सभागार में आयोजित किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए पार्टी के राज्य सचिव राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही। अब वह अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए देश के भीतर फूट डालो राजकरो की राजनीति कर रही है। देश को मुठ्ठीभर घरानों के हाथों बेचा जा रहा है। संसद और संसद के बाहर विपक्ष पर हमले तेज किये जा रहे हैं। दुनियां भर में हमारी स्वतंत्र विदेश नीति के विरुद्ध आचरण कर देश को कमजोर किया जा रहा है। डबल इंजन के नाम पर उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत से जीत कर आयी भाजपा की प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल रही। साढ़े चार सालों में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार के अलावा जनता को कुछ नहीं मिला। कोरोना काल में कुंभ आयोजित करवाकर संक्रमण फैलाया जिसमें हजारों लोगों को मौत के मुंह में ढकेला गया है। कोरोना जांच के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा किया गया। कहा कि बार बार मुख्यमंत्री बदलकर भाजपा ने अपनी ही सरकारों की विफलताओं को उजागर किया है। अब फिर चुनाव आने वाले हैं तो घोषणाओं के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। कोरोना में बेरोजगार होकर लौटे प्रवासियों की कोई मदद नहीं की गयी। विष्णुप्रयाग परियोजना की आपदा में दो सौ लोग मारे गये। आलवेदर रोड के नाम पर यहां का पर्यावरण और स्थानीय लोगों को क्षति पहुंचाने का काम किया। तीन एक कृषि कानून देश के किसानों पर लादने से देश का अन्नदाता अपने अधिकारों की रक्षा के लिए नौ माह से सड़कों पर उतरा है। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शिव प्रसाद देवली ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद की सफलता के लिए रात दिन काम चल रहा है। मंडल सचिव इंदू ने टीएचडीसी के निजीकरण किये जाने का विरोध किया। पार्टी नेताओं ने शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पूर्व प्रधान सुंदरथापा, प्रधान माला गुरुंग, लेखराज, अनंत आकाश,शंभु प्रसाद ममगाईं, कृष्ण गुनियाल, याकूब अली, सत्यप्रकाश, साधूराम, मामचंद, भगवंत पयाल, विजय भट्ट, पुरुषोत्तम बडोनी, शेरसिंह, हिमांशु, गगन गर्ग, मनीष, राजेश, अर्जुन सिंह रावत, रंजन सोलंकी, गयूर अहमद, प्रमोद शर्मा, अशोक चौधरी, एनएस पंवार,जितेंद्र गुप्ता, शैलेंद्र, इंद्रेश, देवसिंह, शिशुपाल, नुरैशा, रविंद्रसिंह, वहीद, इस्लाम, ब्रह्मानंद कोठारी, ऐना, ज्योति गुरुंग, रोशन मौर्य आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *