सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचा रहे हैं भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी
संत कबीर नगर,
विपक्ष सरकार के खिलाफ हमला बोल अपनी सियासी जमीन मजबूत करने की पुरजोर कोशिश कर रहा है वहीं जिले की सियासी आबोहवा में हार्डकोर सियासत के रंग डाल बीजेपी नेता वैभव चतुर्वेदी सरकार की जनकल्याण कारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाकर विपक्ष के मंसूबो पर पानी फेरते नजर आ रहें है। आजकल राजनीति क्षेत्र में चर्चा के केंद्र विंदु बने वैभव चतुर्वेदी मंडल शक्ति केंद्रों से लगायत बूथ कमेटियों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनके साथ तमाम गाँवो का तूफानी दौरा कर आमजनमानस को भाजपा की नीतियों और सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दे रहें हैं। समाज सेवा, शैक्षणिक व स्पोर्ट्स से जुड़ी गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले वैभव चतुर्वेदी इन दिनों धर्म ध्वजा यात्रा और सामाजिक समरसता भोज को लेकर चर्चा में है। धर्म ध्वजा यात्रा की इसी कड़ी को आगे बढाते हुए बीजेपी नेता वैभव चतुर्वेदी आज सदर विधानसभा क्षेत्र के धमरजा, उमरी, बैरमपुर आदि गाँवो में पहुंच घर घर अलख जगाते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों और सनातन धर्म के महत्व आदि से लोगों को रूबरू करवाया। इस दौरान उन्होंने गरीब के घर दोपहर का भोजन ग्रहण कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया। धर्म ध्वजा यात्रा को लेकर भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि व्यक्ति गुरु नहीं भगवा ध्वज ही गुरु है, जो हिंदुत्व का प्रामाणिक प्रतीक है। यह सनातन धर्म का भी प्रतीक है जो हमें लघुता से गुरुता की ओर लेकर जाता है। मनुष्य ‘मैं’ के लिए नहीं ‘हम’ के लिए धरती पर आया। वह बलिदान करे और अपने अंदर तेज भरे। उन्होने सभी से भाजपा के विचारों को साझा किया और कहा कि हिंदुत्व की संस्कृति सभी को आत्मसात करती है, मानव मात्र से प्रेम करना सिखलाती है इसलिए हिंदुत्व शब्द से भयभीत हाने की जरूरत नहीं है। सच तो यह है कि यह हमें भय से मुक्ति दिलाता है। बीजेपी नेता वैभव के अपील पर ग्रामीणों ने हिंदू संस्कृति को बचाने, मानवता और सेवा धर्म को अपनाने का संकल्प लिया। इस दौरान बीजेपी नेता वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि हम युवाओं को आज राष्ट्रहित के लिए एकजुट होकर कार्य करने और अपने दायित्वों को सही तरीके से निभाने की आवश्यकता है। इस दौरान ग्राम प्रधान धमरजा बैजनाथ मौर्य,जगदीश चौरसिया, हलधर मौर्य ,मूलचंद सिंह जसवंत सिंह, बृजेश चौरसिया, धर्मेंद्र यादव मुकेश पाल विजय सिंह तथा उमरी कला बैरमपुर के राजबहादुर, कैलाश, मुन्नीलाल, राम नसीब, भरत, सनी कुमार,सचिन कुमार, बैजनाथ, अंकित शर्मा, संतोष शर्मा, सीताराम, उमा देवी, ग्राम प्रधान उमा देवी,प्रवीण मिश्रा,बबलू मिश्रा, गोविंद पांडे, शुभम पांडे, अखिलेश्वर त्रिपाठी, रूद्र मणि तिवारी, मंटू गौतम, सुमन चौहान,रामनाथ चौहान सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।