तीन दिवसीय एंगलिंग प्रतियोगिता शुरू
पौड़ी।
मत्स्य विभाग व उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से व्यासघाटी के बागी गांव में तीन दिवसीय एंगलिंग प्रतियोगिता शुरू हो गई है। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में 32 एंगलर प्रतिभाग कर रहे हैं।
रविवार को हुए शुभारंभ अवसर पर सीडीओ प्रशांत कुमार आर्य ने कहा कि एंगलिंग स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ ही आर्थिकी मजबूत करने का जरिया है। अगले वर्ष से प्रतियोगिता का समय बढ़ाया जाएगा। एंगलिंग के लिए ओम बेली मासिर कंजर्वेशन सोसाइटी गठित की जाएगी। जिसमें बागी, किनसुर व नौगांव के प्रधान सदस्य व एंगलर, पर्यटन विभाग, उद्यान विभाग व मत्स्य विभाग शामिल होंगे। प्रतियोगिता में उत्तराखंड, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बंगलौर, पंजाब, हिमांचल सहित अन्य राज्यों से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। तीन दिवसीय एंगलिंग प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा व भारी मछली पकड़ने वाले एंगलर को प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 हजार, द्वितीय को 15 हजार व तृतीय को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस दौरान मत्स्य विभाग ने महासीर कंजर्वेशन थीम पर आधारित टीशर्ट का अनावरण भी किया। मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से स्थानीय लोगों के व्यवसाय में भी बढ़ावा मिलेगा। ब्लाक प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी ने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से बाहर से आ रहे एंगलरों को मदद मिलेगी। मौके पर संयुक्त निदेशक मत्स्य एचके पुरोहित, डीडीओ वेद प्रकाश, जिला पर्यटन विकास अधिकारी केएस नेगी, मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र सिंह राणा, सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल, मत्स्य निरीक्षक पुरुषोत्तम गुसाईं, अनिता देवी, दीप चंद शाह, दीपक पंत, डा: सौरभ धीमान, कपिल तलवार, मोहन रयाल, डेरिक डिसूजा आदि शामिल रहे।