ठाकुर द्वारा मंदिर से सात भगवान की मूर्तियां चोरी
कानपुर |
महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमालपुर गांव में चोरों ने ठाकुर द्वारा मंदिर से सात भगवान की मूर्तियां चोरी कर ली। सुबह जब मंदिर के पुजारी मंदिर में पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस समेत फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड पहुंचा और छानबीन की।
कमालपुर गांव निवासी चंद्रजीत का गांव में पारिवारिक ठाकुर द्वारा मंदिर है। मंदिर में राम दरबार मे भगवान राम-सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की मूर्ति स्थापित थी। इसके अलावा मंदिर में गणेश जी और राधा-कृष्ण की भी मूर्ति स्थापित थी। सभी मूर्तियों को वर्ष 2005 में राजस्थान से मंगाया गया था और ये मूर्तियां पीतल की थी, जिनमें सोने का पानी चढ़ा हुआ था। मंदिर के पुजारी श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि देर रात चोरों ने मंदिर के दरवाजे में लगी सरियों को साबड़ से तोड़ा। इसके बाद सभी मूर्तियों को चोरी करके ले गए। बुधवार सुबह जब वह मंदिर आये तो मूर्तियां गायब मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। महाराजपुर एसओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।