कोरोना वैक्सीन से युवक की मौत का आरोप
सीहोर।
सीहोर जिले की आष्टा विकासखंड के ग्राम भंवरा निवासी 19 साल के युवक ने छह नवम्बर को कोरोन की वैक्सीन लगवाई थी। इसके दूसरे दिन उसकी तबीयत खराब होने पर उसे आष्टा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गत दिवस उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के स्वजन मौत की वजह वैक्सीन बता रहे हैं।