सोलह सूत्रीय मांगों को लेकर किसान मोर्चा और सरपंच संघ ने किया प्रर्दशन
बीजापुर।
जिले के भैरमगढ़ जनपद के ग्रामीणों ने अपनी सोलह सूत्रीय मांगों को लेकर किसान मोर्चा और सरपंच संघ ने आज धरना प्रर्दशन किया। सरपंच पांडरू ने बताया अपने चुनावी घोषणा पत्र में कही गई सारे वादे कांग्रेस की सरकार भूल गई है। हमारी सोलह सूत्रीय मांगों में मनरेगा भुगतान नकद करने, धान का समर्थन मूल्य तीन हजार रुपये करने, फसल नुकसान राशि देने, समय पर बारदाना देने, प्रत्येक ग्राम पंचायत में पशु चिकित्सालय देने, सरपंचों का मानदेय बीस हजार रुपये प्रतिमाह करने, पंचों को पांच हजार देने, पेंशन की पात्रता देने, बेरोजगारों को भत्ता देने, शराब दुकान बंद करने, केशकुतुल के अनेक मोहल्लों में बिजली पंहुचाने जैसी मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा है।