जिले बनाने की घोषणा से भाजपा और कांग्रेस में बौखलाहट’
आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने के 30 दिन के अंदर छह नये जिले बनाने की घोषणा से भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों में बौखलाहट है। दोनों ही पार्टी जिले के नाम पर राजनीति कर जनता को गुमराह करते आ रहे हैं। आप नेता बाली शनिवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा काफी लंबे समय से जनता काशीपुर को जिला बनाने की मांग करती आ रही है, लेकिन दोनों ही राजनीतिक दलों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। भाजपा ने पिछले चार चुनाव जिले के मुद्दे पर जीते, लेकिन जनता को निराशा मिली। वर्ष 2007 में मौजूदा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने काशीपुर में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि यदि भाजपा प्रत्याशी जीता तो जिला बनाया जाएगा, लेकिन वह भी इस घोषणा को भूल गए। जब से अरविंद केजरीवाल ने आप की सरकार बनने के 30 दिन के अंदर छह नये जिले बनाने की घोषणा की है तबसे विपक्षी दलों की बयानबाजी शुरू हो गई है। दोनों ही विपक्षी दल नये जिले बनने के खिलाफ हैं। पूरा देश जानता है कि केजरीवाल जो घोषणा करते हैं वह पूरी होती है। अगर जिला बनाने की मांग पूरी करनी है तो आप की सरकार लानी होगी। यहां आप जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, ऊषा खोखर, मधुबाला सचदेवा, अमिताभ सक्सेना आदि मौजूद रहे।