खेसारी ने बिहार में बेचा दूध, तो दिल्ली में लिट्टी-चोखा
लखनऊ
भोजपुरी सिनेमा में पिछले कुछ सालों में खेसारी लाल यादव सुपरस्टार बनकर उभरे हैं. आज उनकी गिनती मनोज तिवारी, रवि किशन, पवन सिंह और दिनेश लाल यादव (निरहुआ) जैसे एक्टर्स के साथ होती है. उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से सटे बिहार के सिवान में जन्मे खेसारी लाल आज यानी 15 मार्च को अपना जन्मदिन मना रहे हैं।
खेसारी लाल के जन्मदिन के मौके पर भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दीं. दिनेश लाल यादव ने भी खेसारी लाल यादव के बर्थ डे पर बधाई देते हुए कहा ष्मेरे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं, भगवान आपको हमेशा खुश रखें स्वस्थ रह मस्त रहष्. लेकिन क्या आपको पता है आज के भोजपुरी सुपस्टार कभी दूध और लिट्टी-चोखा बेचा करते थे. आइए जानते हैं…
खेसारी का बचपन काफी गरीबी में गुजरा. उनके पिता चना बेचने का काम किया करते थे. घर की तंगहाली में खेसारी लाल यादव के पास खुद काम करने के सिवाए कोई और चारा नहीं था. शुरुआती दौर में वह छपरा जिले में दूध बेचा करते थे. बारात में लड़की बनकर डांस किया करते थे. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. तैयारी की और बीएसएफ जॉइंन किया. हालांकि, उनका मन गाने में लगता था, तो नौकरी छोड़कर दिल्ली चले गए. यहां एल्बम निकालने के लिए दर-दर की ठोकरें खाना शुरू कर दीं. दिल्ली में रहने के लिए उन्होंने लिट्टी-चोखा बेचने का भी काम किया. इन्हीं पैसों से उन्होंने श्माल भेटाई मेला सेश् नाम का एल्बम शूट किया, जिसने उनका पूरा करियर बदल दिया।