हरक सिंह रावत सीएम आवास पहुंचे, मदन कौशिक और धन सिंह भी मौजूद
देहरादून।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने इस्तीफे की धमकी देकर बीजेपी और धामी सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालांकि बीजेपी संगठन और सरकार हरक सिंह रावत को मानने की कोशिश में लगे हुए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कुछ देर पहले ही सीएम आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के साथ बीजेपी विेधायक उमेश शर्मा काऊ भी सीएम आवास गए हैं। सीएम आवास पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी पहले से ही मौजूद हैं। बीजेपी हरक सिंह रावत को मनाने की हर संभव कोशिश कर रही है।