35 छात्र-छात्राओं को वितरित किए ट्रैक शूट
श्रीनगर गढ़वाल। स्व. मातबर सिंह भंडारी जन सेवा संस्था के संस्थापक डॉ. प्रताप सिंह भंडारी ने अपने भाई की स्मृति में राजकीय प्राथमिक विद्यालय चोन्नी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौड़ा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय धौलियाणा एवं राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय दाल्ढुंग के 35 मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्रैक शूट वितरित किए गए। इस मौके पर ग्राम प्रधान हेमलता नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य दाल्ढुंग विजय सिंह पंवार, प्राथमिक विद्यालय नौड़ा के सहायक अध्यापक मनोज भंडारी, प्राथमिक विद्यालय चोन्नी की सहायक अध्यापिका लक्ष्मी नेगी, ग्रामीण गजे सिंह नेगी, खड़क सिंह, लक्ष्मण सिंह, उपेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।