हरक सिंह रावत ओर उनकी पुत्रवधू काँग्रेस में शामिल
देहरादून। हरक सिंह रावत की आखिरकार कांग्रेस में घर वापसी हुई । हरक सिंह रावत ने पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह,अध्यक्ष गणेश गोदियाल और प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव की उपस्थिति में कांग्रेस का दामन थामा। हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुंसाई रावत ने भी कांग्रेस ज्वाइन कर ली है।
हरक सिंह को कांग्रेस में एंट्री के लिए पांच दिन इंतजार करना पड़ा है। भाजपा ने कांग्रेस में जाने की अटकलों की बीच हरक सिंह रावत को सरकार से बर्खास्त करने के साथ ही पार्टी से भी छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था।
ताजा जानकारी के अनुसार हरक की कांग्रेस में एंट्री को लेकर जो फ़ॉर्मूला बना है उसके तहत उनको एक टिकट दिया जाएगा। हालाँकि हरक सिंह रावत अपनी पुत्रवधू अनुकृति गुंसाई के लिए लैंसडौन से टिकट मांग रहे हैं। पार्टी ने हरक सिंह से एक टिकट का कमिटमेंट किया है जिसका खुलासा जल्द होगा।
बताया जा रहा कि आज सुबह संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और पूर्व सीएम हरीश रावत की बैठक हुई थी। उसके बाद हरीश रावत और हरक सिंह रावत के बीच बैठक कराई गई और इसी के साथ कांग्रेस में वापसी का रास्ता साफ हो गया।