बाइक सवार का फोटो खींच कर कार मालिक को भेज दिया चालान’

मथुरा 16 फरवरी (आरएनएस)। ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट न पहनने पर कार मालिक को एक हजार रुपये का चालान भेज दिया। यह मामला गोवर्धन का है। जब कार मालिक को आनलाइन चालान की रशीद मिली तो उसका माथा यह देख कर ठनका कि चालान उसकी कार के नम्बर पर है लेकिन अपराध हेलमेट नहीं लगाने का है। इसके बाद कार मालिक ने पुलिस कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए अधिकारियों से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 नवम्बर 2021 को गोवर्धन के डीग तिराहा पर ट्रैफिक पुलिस ने एक बाइक सवार का फोटो खींच कर हेलमेट न पहनने के आरोप में ऑनलाइन चालान भरना था। ट्रैफिक पुलिस ने बाइक के नम्बर की जगह भाजपा नेता महादेव शर्मा की एक्सयूवी कार का नम्बर डालकर एक हजार रुपये का चालान काट दिया। वहीं जब इस बारे ने गोवर्धन के थानाध्यक्ष राजकमल सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *