भाजपाई कुशासन का प्रमाण था गंगा में बहती लाशें-शिवसेना
शिवसेना की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने यूपी प्रेसक्लब से शिवसेना के स्थानीय उम्मीदवार गौरव वर्मा के प्रचार रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया।इससे पूर्व शिवसेना समर्थकों की भारी तादात के बीच आयोजित प्रेसवार्ता में शिवसेना प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने पिछले पांच वर्षों में भाजपाई कुशासन का नमूना देखा है। भाजपाई नेताओं को कागज का शेर बताते हुए प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता कोरोनाकाल का वह कठिन समय कभी नहीं भूल सकती हैं,जब आक्सीजन के आभाव में लोग दम तोड़ रहे थे और नन्हीं-नन्हीं बच्चियां अपने माता-पिता को आक्सीजन और एम्बुलेंस दिलवाने के लिए बिलख रही थी। भाजपा सरकार को जनविरोधी,किसान विरोधी और विकास विरोधी सरकार बताते हुए प्रियंका ने कहा कि महाराष्ट्र में सत्ता संभाल रही उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना सरकार ने बहुत कम समय में ही पूरी दुनिया को दिखाया है कि अचछा प्रशासन किसे कहते हैं और लोगों को साथ में लेकर साफ-सुथरी सरकार कैसे चलायी जाती है।इसलिए शिवसेना को पूरी उममीद हैं कि लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में जनता के बीच पहुंचे सभी शिवसेना प्रत्याशियों को जनता का समर्थन प्राप्त होगा।
तरूणमित्र संवाददाता द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब देते हुए शिवसेना की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका ने बताया कि पूरे प्रदेश में संगठन और स्थानीय समीकरणों को ध्यान में रखकर पार्टी ने इस बार के विधानसभा चुनावों में कुल 41 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा हैं जिनमें करीब सभी साफ-सुथरी छवि के उत्साही कार्यकर्ता है और क्षेत्र की जनता में इनकी पहचान बनी हुई हैं।
तरूणमित्र संवाददाता के दूसरे सवाल का जवाब देते हुए शिवसेना प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर तैयार किए गए घोषणापत्र में महिलाओं की सुरक्षा,सस्ती बिजली और युवाओं को रोजगार देने जैसी बातों के अलावा गरीबों को बहुत कम मूल्य पर भोजन उपलब्ध कराने वाली योजना भी शामिल हैं जिसे महाराष्ट्र में शिव थाली के नाम से इस समय सफतापूर्वक संचालित किया जा रहा है जिसमें मात्र 5 रूपए में गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक भोजन समाग्री रोजाना लाखों नागरिकों तक पहुंच रही हैं। शिवसेना प्रत्याशी गौरव वर्मा के समर्थन में आयोजित इस प्रेसवार्ता में प्रियंका चतुर्वेदी ने मौजूदा विधानसभा चुनावों के संघर्ष को पार्टी के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि इन चुनावों में शिवसेना का मुकाबला भाजपा,सपा,कांग्रेस और बसपा जैसे स्थापित बड़े दलों से है जो उत्तर प्रदेश में अपनी सरकारें चला चुके हैं। इसके बवाजूद शिवसेना के सभी प्रत्याशियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद हैं,क्योंकि उत्तर प्रदेश की जनता ने कोरोनाकाल में उद्धव ठाकरे की सरकार और योगी आदित्यनाथ की सरकार के कार्य का अंतर देखा हैं। मुबंई जैसे महानगर में जब ठाकरे सरकार कोरोना की पहली और दूसरी लहर में आक्सीजन उपलब्ध कराने से लेकर लोगों तक सामान्य सुविधाएं पहुंचाने का काम कर रही थी तो उत्तर प्रदेश की नदियों में लाशें तैर रही थी और लोग आक्सीजन के लिए मारे-मारे फिर रहे थे। प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता भला इन चुनावों में प्रयागराज और बनारस में तैरती लाशों को कैसे भूल सकती हैं।
भाजपा द्वारा खुद को राष्ट्रवादी कहे जाने पर तंज करते हुए प्रियंका ने कहा कि राष्ट्रवाद वह होता है जब आप देश की जनता को भ्रष्टाचार मुक्त शासन देते हैं और ऐसे काम करते हैं जिनसे दुनिया में राष्ट्र की इज्जत बढ़े,लेकिन यहां तो रोजगार मांगने के लिए निकले युवाओं पर लाठियां चलाई जा रही हैं। महिलाओं के अपहरण, बलात्कार और हत्या के आरोप भाजपा के नेताओं पर लग रहे हैं और आप खुद गले में भगवा कपड़ा डालकर खुद को राष्ट्रवादी बताने में जुटे हैं।भगवा रंग तो त्याग और तपस्सिया का रंग बताते हुए शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि भाजपाईयों की हरकतों ने भगवा रंग को लांक्षित और अपमानित कराने का काम किया। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को पूरी तरह असफल बताते हुए प्रियंका ने कहा कि अगर असली रामराज्य लाना है तो सिर्फ झूठ फरेब और जुमलेबाजी की राजनीति करने वाली भाजपा से उत्तर प्रदेश को छुटकारा दिलाने का समय आ गया है।